
विजय माल्या ने RCB को दी बधाई तो लोग मांगने लगे पैसा, बोले- माल किधर है...
AajTak
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालिफायर में जगह बनाई, सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. इसी कतार में टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या भी नजर आए. विजय माल्या ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी, लेकिन उनकी यह बधाई पोस्ट खुद ट्रोलिंग की वजह बन गई.
सोशल मीडिया पर इस वक्त RCB की खूब चर्चा हो रही है. फैंस को अब लगने लगा है कि इस बार RCB के हाथ IPL की ट्रॉफी लग ही जाएगी. इस सीजन में RCB की पूरी टीम जबरदस्त लय में नजर आ रही है. फिर चाहे वो विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन हो, या टीम की बॉलिंग और फील्डिंग.
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालिफायर में जगह बनाई, सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. इसी कतार में टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या भी नजर आए. विजय माल्या ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी, लेकिन उनकी यह बधाई पोस्ट खुद ट्रोलिंग की वजह बन गई.
लंदन में रह रहे विजय माल्या ने X पर लिखा कि RCB को LSG के खिलाफ शानदार जीत के लिए बधाई और आईपीएल में आईपीएल में विदेशी मैदानों पर जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए आरसीबी को बधाई. उम्मीद है कि मजबूत मोमेंटम और मुख्य खिलाड़ियों की वापसी RCB को ट्रॉफी की ओर ले जाएगी.
विजय माल्या को भारत आने कहने लगे लोग
इतना लिखते ही लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने लिखा कि फाइनल देखने इंडिया आ जाओ,तो किसी ने कहा कि ब तो प्लेऑफ देखने चले आओ.एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि RCB की जीत की बात छोड़ो, पहले तुम लौटो इंडिया. यही नहीं कुछ लोग उनसे पैसा भी मांगने लगे.
देखें कुछ मजेदार कमेंट

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










