
लप्पू सी बल्लेबाजी, रन भी बने नहीं... क्या हो गया है शुभमन गिल को? वेस्टइंडीज दौरे पर खुल गई पोल!
AajTak
शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में जिस तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी की, इसके बाद उन्हें 'प्रिंस इंडियन क्रिकेट' की उपाधि दे दी गई. गिल की टेक्निक और टेंपरामेंट देखकर माने जाने लगा कि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली की परंपरा को गिल आगे बढ़ाएंगे. लेकिन, विंडीज दौरे पर फिलहाल तो पूरी तरह से फ्लॉप ही रहे हैं. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.
Shubman Gill 2023 ODI, T20, Test Form 2023: जिन शुभमन गिल को कहा जा रहा था कि वो भारतीय बल्लेबाजों में अगली पीढ़ी के ध्वजावाहक हैं, जिनकी तुलना सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से की जा रही थी. वो ही शुभमन गिल वेस्टइंडीज के दौरे पर पूरी तरह से फुस्स साबित हुए हैं.
उनको देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि यह वही शुभमन जिन्होंने अपने बल्ले से आईपीएल 2023 के 17 मैचों में 59.33 के एवरेज से 890 रन बनाए थे. कुल मिलाकर उनकी बल्लेबाजी साल 2023 में 'लप्पू' रही है.
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शुभमन गिल की टेक्निक बहुत सॉलिड है. वो कोई भी आढ़े-तिरछे शॉट नहीं खेलते हैं. मूलत: शुभमन गिल 'वी' शेप में ही खेलते हैं. आईपीएल के बाद के शुभमन गिल के आंकड़ों पर हमने नजर डाली तो उनके ये आंकड़ें काफी चौंका रहे हैं.क्लिक करें: 'कोई शर्म नहीं है...', सूर्यकुमार यादव ने अपने खराब ODI फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी भारत और वेस्टइंडीज के दौर पर शुभमन गिल ने सुस्त बल्लेबाजी की है. विंडीज दौरे में अब तक महज एक फिफ्टी ही जड़ सके हैं. टी20 सीरीज की पिछली तीन पारियों में तो उनका बहुत ही लचर प्रदर्शन रहा है. वह दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं. गिल के बल्ले से पिछली तीन पारियों में महज 6, 7, 3 = कुल मिलाकर 16 रन ही बने हैं.
आईपीएल 2023 के बाद ऐसा खेले 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट'
आईपीएल 2023 में अपने परफॉरमेंस से ऑरेन्ज कैप होल्डर बने 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट' शुभमन गिल के लिए पहली परीक्षा WTC फाइनल 2023 रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के 'द ओवल' ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में शुभमन गिल केवल 13 और 18 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में भारत की हार की एक बड़ी वजह उस मुकाबले में गिल का ना चलना भी रहा.
इसके बाद गिल विंडीज दौरे पर आए. 2 टेस्ट में गिल के बल्ले से महज 55 रन (इनमें एक 29 नॉट आउट शामिल) बन पाए. उम्मीद थी कि वो वनडे में वापसी करेंगे, पर वो ब्रिजटाउन में हुए दो वनडे में 7 और 34 रन बना सके. इसके बाद तरौबा में जब टीम इंडिया के बल्लेबाज विंडीज के गेंदबाजों को धो रहे थे, तो शुभमन गिल ने भी 85 रन बना दिए. इसके बाद उम्मीद थी कि टी20 में शुभमन का फॉर्म जारी रहेगा, लेकिन वो फुस्स रहे और तीन मैचों में केवल 16 रन बना सके हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.










