
रोनाल्डो कर चुके हैं कोका कोला का ऐड! जयवर्धने ने शेयर की ये फोटो
AajTak
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की बोतल को हटाकर खूब सुर्खियां बटोरी. रोनाल्डो ने सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल हटाकर वहां पर पानी की बोतल रखी दी थी.
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की बोतल को हटाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. रोनाल्डो ने सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल हटाकर वहां पर पानी की बोतल रखी दी थी. उनके इस कदम की तारीफ हो रही है. इस बीच, श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने रोनाल्डो की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में रोनाल्डो कोका कोला का ऐड करते दिख रहे हैं. दरअसल एक यूजर ने जयवर्धने और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को ट्रोल किया था. उस यूजर को जवाब देते हुए जयवर्धने ने रोनाल्डो की फोटो को शेयर की.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












