)
रूस ने कुर्स्क पर पूर्ण नियंत्रण वापस लेकर यूक्रेन में मचा दी तबाही, 150 ड्रोन से हमला किया
Zee News
Drone attack on ukraine: यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस के नवीनतम हमले में 149 विस्फोटक ड्रोन और नकली हथियार शामिल थे, जिनमें से 57 ड्रोन को रोक दिया गया और अन्य 67 को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया गया.
Russia attacks ukraine: रूस ने रविवार (27 अप्रैल) की रात यूक्रेन में ड्रोन से बड़ा हमला किया, जिसमें कई क्षेत्रों पर अटैक शामिल है. क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के पावलोहराद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक 14 वर्षीय लड़की घायल हो गई.
More Related News
