)
रूस-चीन का LNG सीक्रेट कनेक्शन! एशियाई तिकड़ी से ट्रंप परेशान, सैटेलाइट तस्वीरों से मचा हड़कंप
Zee News
China buying natural gas from Russia: भारत के बाद चीन ने भी रूस से नेचुरल गैस की खरीद शुरू कर दी है. चीन पहले ही अमेरिका की नहीं सुन रहा था. टैरिफ वॉर के बीच चीन ने सीधी चुनौती अमेरिका को दी है. मलेशिया के तट से सैटेलाइट की तस्वीरों में चीन जहाज प्रतिबंधित रूसी जहाज से गैस लोड कर रहा है.
China buying natural gas from Russia: चीन और अमेरिका की बीच चल रही कोल्ड वॉर अब एक्सीलेट होने वाली है. अमेरिकी प्रतिबंधों दरकिनार करते हुए चीन रूस से एलएनजी (लिक्वीफाइड नेचुरल गैस) खरीद रहा है. चीन का जहाज गुप्त रूप से रूसी जहाज से डिलीवरी लेते हुए संमदर में पकड़ा गया है. सैटेलाइट की तस्वीरों से खुलासे के बाद अमेरिका और चीन में एक बार टैरिफ वॉर एक्सीलेट होने की बात कही जा रही है.
More Related News
