)
रूसी ड्रोन से थर्राया यूरोप, 27 यूरोपीय देशों ने की इमरजेंसी बैठक; बनाएंगे सैकड़ों किलोमीटर की एंटी-ड्रोन दीवार
Zee News
European Union building drone wall: यूक्रेन से युद्ध के दौरान रूस ने ड्रोन की मदद से भारी तबाही मचाई. अब रूसी ड्रोन की शक्ति ने पूरे यूरोपियन यूनियन को डरा दिया है. दुनिया में भर में ड्रोन हमलों के बढ़ते चलन को देखते हुए यूरोपियन यूनियन ने बुधवार को डेनमार्क में एक हाईलेवल बैठक की. इस बैठक में ड्रोन वॉल बनाने को लेकर बातचीत की जाएगी.
European Union building drone wall: रूस और यूक्रेन युद्ध का असर किसी न किसी तरीके से पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. अलग-अलग तरीके से अमेरिका सहित दुनिया के कई देश युद्ध रोकने की कोशिश कर चुके, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी. यूरोपियन यूनियन की चिंता तब और बढ़ गई, जब रूसी ड्रोन पौलेंड के आसमान पर दिखाई देने लगे. वो भी तब जब पोलैंड नाटो का हिस्सा है. इसके अलावा रूसी ड्रोन्स ने रोमानिया और स्टोनिया की भी सैर कर रहे हैं. इन तीनों देशों में रूसी ड्रोन्स दिखने के मामले सितंबर के हैं.
