)
राफेल से भी एडवांस है अमेरिकी फाइटर जेट F-16, तो फिर क्यों हो जाते हैं क्रैश? समझिए इनसाइड स्टोरी
Zee News
पाकिस्तान के पास भी अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 मौजूद है. जिसे मार गिराने में भारत भी कामयाब हो गया था. मगर एक बड़ा सवाल ये है कि अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 कई मामलों में राफेल से भी एडवांस है, तो फिर ये क्रैश क्यों हो जाते हैं? आपको इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी एक-एक जानकारी से रूबरू करवाते हैं.
F-16 Fighter Jet Crash Story: पोलैंड के रेडोम शहर में गुरुवार को एअर शो के रिहर्सल के दौरान एक एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट ने जान गंवा दी. प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने हादसे की पुष्टि की. एफ-16 लड़ाकू विमान 30-31 अगस्त तक होने वाले रेडोम एयर शो में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने वाला था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंगल-इंजन जेट ने रेडोम एयरपोर्ट से स्थानीय समयानुसार लगभग 19:30 बजे उड़ान भरी थी. फाइटर जेट आसमान में कलाबाजी कर रहा था और अचानक जमीन से टकराने के बाद उसमें आग लग गई और रनवे पर ही फिसलता चला.
