
रनों के अंबार के साथ विराट हैं तैयार, वर्ल्डकप के लिए शुभ संकेत
AajTak
ये नए विराट हैं. नई सोच वाले विराट, बिना हड़बड़ाहट वाले विराट, ज्यादा फोकस्ड, ज्यादा सुकून के साथ. टेंशन अब लेते नहीं, देते हैं विराट. तीसरे वनडे के उनके इन शॉट्स को जितनी बार देखा जाए, कम है. चार पारियों में तीन शतक जमाने वाले विराट ने 166 रन की इस पारी से इतना ऐलान तो कर दिया कि वो चुनौतियों भरे इस साल के लिए जेहनी, तकनीकी और शारीरिक तौर पर पूरी तरह तैयार हैं.
More Related News

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












