)
रक्षा बजट की तंगी से यूके में हड़कंप, टॉप मिलिट्री चीफ्स ने कहा- 'हालात बहुत कठिन'; नाटो में बढ़ी चिंता!
Zee News
Budget shortfall threatens UK defence: इस हफ्ते रक्षा मंत्रालय (MoD) में हुई उच्च स्तरीय मीटिंग को बहुत कठिन बताया गया है. जहां सेना प्रमुखों ने सरकार के रक्षा सुधार प्लान और सीमित बजट के बीच बढ़ते अंतर पर गंभीर चिंता जताई. रक्षा सूत्रों ने बताया कि आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के चीफ्स लगातार इस बात से चिंतित हैं. सरकार के वादे और मौजूदा बजट में भारी अंतर है.
Budget shortfall threatens UK defence: ब्रिटेन के सीनियर सैन्य अधिकारियों और सरकार के बीच रक्षा बजट को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. इस हफ्ते रक्षा मंत्रालय (MoD) में हुई उच्च स्तरीय मीटिंग को बहुत कठिन बताया गया है. जहां सेना प्रमुखों ने सरकार के रक्षा सुधार प्लान और सीमित बजट के बीच बढ़ते अंतर पर गंभीर चिंता जताई. रक्षा सूत्रों ने बताया कि आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के चीफ्स लगातार इस बात से चिंतित हैं. सरकार के वादे और मौजूदा बजट में भारी अंतर है.
