)
ये फाइटर जेट नहीं आम! लोग कहते हैं- पंखों वाला रॉकेट, जानिए- कौनसी एयरफोर्स की है जान?
Zee News
North American X-15 Mach 6.7 Speed: यह जो विमान है वह रॉकेट-चालित अनुसंधान विमान था, जिसका नाम एक्स-15 है. यह मैक 6 से भी तेज, यानी ध्वनि की गति से पांच गुना तेज उड़ान भरता है.
X-15 Rocket Plane: अमेरिकी वायु सेना और नासा का रॉकेट विमान, नॉर्थ अमेरिकन एक्स-15 (X-15), मैक 6.7 की रिकॉर्ड गति और 67 मील से ज्यादा की ऊंचाई तक पहुंचा है. 199 उड़ानों और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ, इसने पृथ्वी की उड़ान और अंतरिक्ष यात्रा के बीच ब्रिज का काम किया.
More Related News
