)
ये तो 'लफड़ा' हो गया... जापान में अमेरिका ने किया खेला, चीन का 'दिमाग खराब; एशिया में होगा 'दंगल'?
Zee News
Typhon Deployment: चीन ने जापान में अमेरिका के Typhon मिड-रेंज मिसाइल सिस्टम की तैनाती का कड़ा विरोध जताया है. बता दें, चीन का कहना है कि यह कदम एशिया में सुरक्षा के संतुलन को बिगाड़ सकता है और क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा सकता है.
Typhon Deployment: अमेरिका और जापान ने संयुक्त सैन्य अभ्यास के नाम पर Typhon मिसाइल सिस्टम को तैनात किया है. चीन ने इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए तुरंत हटाने की मांग की है. बता दें कि इससे पहले चीन ने फिलीपींस में इसी सिस्टम की तैनाती पर भी आपत्ति जताई थी.
More Related News
