)
यूक्रेन का नया ‘वारियर’ तैयार! RATEL ने उतारा Ratel X ग्राउंड ड्रोन, अब पायलट दूर से दुश्मन को करेंगे नेस्तनाबूद
Zee News
Ratel X Ground Drone: कंपनी का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म पुराने मॉडलों के अपग्रेड पर आधारित नहीं है. बल्कि युद्धभूमि से मिले सीधे फीडबैक पर तैयार पूरी तरह नया डिजाइन है. कंपनी के डायरेक्टर तारास ओस्तापचुक ने बताया कि Ratel X उन सभी ऑपरेशनल चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
यूक्रेन की ड्रोन निर्माता कंपनी RATEL ने अपने नए ग्राउंड ड्रोन प्लेटफॉर्म Ratel X को पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म पुराने मॉडलों के अपग्रेड पर आधारित नहीं है. बल्कि युद्धभूमि से मिले सीधे फीडबैक पर तैयार पूरी तरह नया डिजाइन है. कंपनी के डायरेक्टर तारास ओस्तापचुक ने बताया कि Ratel X उन सभी ऑपरेशनल चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इनका सामना फ्रंटलाइन यूनिट लगातार कर रही थीं. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
