)
मैक-8 की रफ्तार से पाकिस्तान ने फाड़ा युद्धपोत, हाइपरसोनिक एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल से समंदर में आया भूचाल!
Zee News
Pakistan tested anti-ship hypersonic ballistic missile: पाकिस्तान ने मैक-8 की स्पीड वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. जिसका नेवी ने वीडियो भी जारी किया है. दक्षिण एशिया की अभी तक सबसे तेज एंटी शिप मिसाइल है.
Pakistan tested anti-ship hypersonic ballistic missile: पाकिस्तान हथियारों के मामले में भारत का दशकों से पीछा कर रहा है. अब समंदर में एक घातक मिसाइल की टेस्टिंग कर दुनिया को संदेश दिया है. इतना नहीं इस मिसाइल टेस्टिंग का बकायदा एक वीडियो जारी किया गया है, जो दुनिया को विश्वास दिलाने के लिए है. पाकिस्तानी नौसेना द्वारा जारी वीडियो में एक मिसाइल से समंदर में चलते युद्धपोत को हिट किया जाता है.
More Related News
