अभिषेक शर्मा के साथ एक चीज है, जब वो चलते हैं तो मैच का नतीजा बदल देते हैं. वरना वो बहुत जल्दी आउट हो जाते हैं. न्यूजीलैंड संग चालू टी20 सीरीज में दो मैचों में चले और दो मैचों में 'गोल्डन डक' यानी पहली ही गेंद पर आउट हुए.
ICC और CWI ने मैच फिक्सिंग के पांच मामलों में एक क्रिकेटर को दोषी पाया है. Bim10 टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मैचों से जुड़े आरोपों के बाद उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का हिस्सा थे, लेकिन अब सेलेक्शन से बाहर हो गए.
टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन कुछ ऐसे मैच भी हुए जिसने इसके दामन पर दाग लगाया. ऐसा ही एक टेस्ट मैच साल 1998 में खेला गया था, जहां केवल 66 मिनट का खेल हो पाया.
वाइजैग (विशाखापत्तनम) टी20 में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंउ से हार क्यों मिली, इसकी वजह क्या रही. इस बारे में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सफाई दी.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में यंग टीम इंडिया के धुरंधर भी गदर काट रहे हैं. वैसे तो इस वर्ल्ड कप से पहले सबसे ज्यादा चर्चा वैभव सूर्यवंशी की हो रही थी, लेकिन उनके अलावा भी टीम में ऐसे कई प्लेयर्स हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइजैग टी20 मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग से फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया. भारतीय टीम ये मैच भले 50 रनों से हारकर गई थी, लेकिन शिवम दुबे की तूफानी इनिंग्स काफी दिनों तक जेहन में रहेगी.
बांग्लादेश सरकार ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा करने की मंजूरी नहीं दी थी. बांग्लादेशी टीम ने अपने मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग करने की थी, लेकिन आईसीसी ने उसकी मांग को खारिज कर दिया.
ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर टी20 मैच में ताबड़तोड़ 76 रन बनाए थे, जबकि सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए 28 रनों का योगदान दिया था. अब ईशान किशन चौथे टी20 मैच में भाग नहीं ले सके.
India (IND) vs New Zealand (NZ): विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही टी20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी है.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. सूर्या ने अब टी20 रैंकिंग में भी छलांग लगाई है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की धमकी दी है. पीसीबी आईसीसी के उस फैसले से नाराज है, जिसने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया था और उसकी जगह स्कॉटलैंड की एंट्री हुई थी.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने मराठी और अंग्रेजी में भावुक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अजित पवार को महाराष्ट्र के लिए समर्पित जननेता बताया. सचिन के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई और हजारों लोगों ने उनके पोस्ट पर संवेदनाएं व्यक्त कीं.
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL मैच में स्लो ओवर-रेट के लिए ₹12 लाख का जुर्माना लगा है. इसी मैच में गुजरात ने सोफी डिवाइन की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को तीन रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की.