
भारत के पहले Apple Store की शुरुआत, तस्वीरों में देखें क्या है इसमें खास
AajTak
Apple Store BKC: मुंबई में खुला भारत का पहला ऐपल स्टोर. कंपनी ने जारी की Apple Store की तस्वीरें. कंपनी के मुताबिक ये ऐपल स्टोर 100% रिन्यूएबल एनर्जी से ऑपरेशनल होगा. इस स्टोर में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों को 20 भाषाओं में सपोर्ट देंगे.
भारत का पहला ऐपल स्टोर मंबई में शुरू हो चुका है. ऐपल के सीईओ टिम कुक भारत के ऐपल स्टोर्स का इनॉग्रेशन करेंगे. मुंबई के बाद दिल्ली में ऐपल स्टोर ओपन हो रहा है. मुंबई ऐपल स्टोर को Apple BKC कहा जाएगा. कंपनी ने Apple BKC के तस्वीरें जारी कर दी हैं. इसे काफी ग्रांड बनाया गया है.
भारत में पहले Apple Store मुंबई में. टिम कुक इनॉग्रेशन के लिए भारत पहुंच चुके हैं. कंपनी ने मुंबई के Apple Store की तस्वीरें जारी कर दी हैं. क्या है इस ऐपल स्टोर में खास?
18 अप्रैल को इसका इनॉग्रेशन होगा जिस दौरान कई इवेंट्स आयोजित किए जाएँगे. इस ऐपल स्टोर को Apple BKC कहा जााएगा. BKC बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स.
मुंबई का ये ऐपल स्टोर दुनिया के सबसे एनर्जी इफिशिएंट ऐपल स्टोर में से एक है. ये पूरा ऐपल स्टोर सोलर एनर्जी से चलेगा और इसके लिए कंपनी ने सोलर पैनल्स का यूज किया है. स्टोर ऑपरेशन के लिए फॉसिल फ़्यूल का इस्तेमाल जरा भी नहीं होगा.
कंपनी ने कहा है कि ये ऐपल स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है और 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा.
इस ऐपल स्टोर में 4.50 लाख टिंबर एलिमेंट्स यूज किए गए हैं. इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगीय यानी कस्टमर्स घर से ही प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ऑर्डर कर सकते हैं और स्टोर में जा कर पिक अप कर सकते हैं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











