)
भारत की 'मदद' फिर भी नेपाल में पेट्रोल 'सस्ता'! क्या टैक्स का खेल है पूरा माजरा, या कुछ और राज
Zee News
Nepal Crisis: नेपाल अपनी तेल की जरूरतों के लिए भारत पर पूरी तरह निर्भर करता है. भारत से भरे तेल के टैंकर नेपाल पहुचते हैं और वहां टैक्स व ट्रांसपोर्टेशन के कारण दाम में फर्क आ जाता है. ऐसे में यह सवाल जरूर मन में उठता होगा कि नेपाल में पेट्रोल भारत से सस्ता है या महंगा?
Nepal Crisis: नेपाल और भारत सिर्फ पड़ोसी देश नहीं है, बल्कि कई बार एक-दूसरे की जरूरत के समय मददगार के रूप में हाजिर भी रहे है. कई बार नेपाल की मुश्किल हालात में भारत से जाने वाले तेल के टैंकर ही उसकी जरुरत को पूरा करते है. नेपाल सिर्फ तेल ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों के लिए भी भारत पर निर्भर रहता है जैसे खाने-पीने का सामान, दवाइयां और अन्य जरुरत के चीजें, ऐसे में तेल की सप्लाई भी भारत से ही होती है. लेकिन सवाल ये उठता है कि जब पेट्रोल नेपाल पहुंचता है तो उसका दाम कितना बदल जाता है? क्या वहां पेट्रोल भारत से ज्यादा महंगा मिलता है या सस्ता? आइए जानते है.
