
भयंकर गालीबाज हैं यहां पर तोते, भाषा ऐसी जो कान से निकाल देगी खून, सुधारा तो जा रहा है लेकिन...
AajTak
यूके के एक वाइल्ड लाइफ पार्क ने हद से ज्यादा गाली दे रहे अपने तोतों को रोकने के लिए एक नई योजना बनाई है. दरअसल, ये तोते चिड़ियाघर में आने वाले लोगों को गंदी गालियां दे रहे हैं और बाकी तोतों को भी ऐसा सिखा सकते हैं.
तोतों को अक्सर लोगों की बातें दोहराते हुए देखा गया है लेकिन अगर ये जरूरत से ज्यादा सीख जाएं तो मुसीबत भी बन जाते हैं. हाल में यूके के लिंकनशायर वाइल्ड लाइफ पार्क में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां पार्क ने हद से ज्यादा गाली दे रहे अपने तोतों को रोकने के लिए एक नई योजना बनाई है. दरअसल, ये तोते चिड़ियाघर में आने वाले लोगों को गंदी गालियां दे रहे हैं.
पार्क ने खुलासा किया कि वे आठ गाली-गलौज करने वाले अफ्रीकन ग्रे तोतों की भाषा में सुधार करने के लिए उन्हें 92 अन्य तोतों के साथ रखेंगे.
तोतों के बक्से से गंदी गालियों की आवाज
पार्क के मुख्य कार्यकारी स्टीव निकोल्स ने सीएनएन को बताया, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ऐसा करने से झुंड के सामान्य शोर के अलावा, इनका गाली देना पूरी तरह बंद हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 'जब हम उन्हें ले जाने के लिए आए तो जिन बक्सों में उन्हें रखा गया था उससे सिर्फ गंदी गालियों की आवाज आ रही थी.'
योजना में गड़बड़ी हुई तो...
उन्होंने कहा- हालांकि, अगर गड़बड़ी हुई तो हो सकता है कि बाकी 92 तोते भी गालियां देना सीख जाएं. इस अजीब एक्सपेरीमेंट से हम बस चीजें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. अफ्रीकन ग्रे तोते दुनिया में सबसे अधिक बुद्धिमान पक्षियों में से एक माने जाते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि ये किसी भी बात की नकल करने की अनोखी स्किल रखते हैं. 2019 की हार्वर्ड की स्टडी के अनुसार, अफ्रीकन ग्रे तोता 5 साल के इंसानी बच्चे जितना समझदार हो सकता है.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.











