)
बिना रुके 3 महीने तक उड़ान! नौसेना में बनाया Solar Drone, दुश्मन की हर चाल पर रखेगा '5G नजर'; बदल जाएगा जंग का नक्शा?
Zee News
90 Days Autonomous Flight: अमेरिकी नौसेना (US Navy) अब ऐसा सोलर ड्रोन बनाने जा रही है जो लगातार 90 दिन तक आसमान में उड़ता रहने वाला है. इस ड्रोन का इस्तेमाल 5G नेटवर्क और Secure communication services को उन इलाकों में पहुंचाना है जहां पर कोई नेटवर्क या इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है.
90 Days Autonomous Flight: अमेरिकी नौसेना द्वारा बनाए गए सोलर ड्रोन का नाम Perpetual Flight Aircraft है जो पूरी तरह सोलर पावर से चलता है. यह प्रोजेक्ट अमेरिकी कंपनी Skydweller Aero और Nokia Federal Solutions मिलकर कर रही हैं. यह इतना एडवांस है कि इसे किसी इंसान के कंट्रोल की जरूरत नहीं होती है. बता दें कि यह पूरी तरह ऑटोनॉमस है. ड्रोन को इस तरह बनाया गया है कि यह लगातार 30 से 90 दिन या उससे भी ज्यादा समय तक उड़ सकता है.
More Related News
