)
'बाहर नहीं निकले तो जान को खतरा...',इजरायल ने पहली बार 1000 मील दूर दी अटैक की चेतावनी, निशाने पर यमन का सना हवाई अड्डा
Zee News
Isreal latest attack news: इजरायली सेना ने यमन के सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को खोली करने की चेतावनी जारी की है, यह पहली बार है जब आईडीएफ ने अपनी सीमाओं से 1,000 मील से अधिक दूर किसी स्थान पर ऐसा नोटिस जारी किया हो.
Israel Yemen news: इजरायली सेना ने यमन के सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एक हैरान कर देने वाली चेतावनी जारी की है, जिसमें उसे खाली करने के लिए कहा गया है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है जब इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने अपनी सीमाओं से 1,000 मील से अधिक दूर किसी स्थान पर ऐसा नोटिस जारी किया हो.
More Related News
