
'बदसलूकी देखकर परेशान हैं', रेसलर्स के सपोर्ट में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम
AajTak
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे भारतीय स्टार रेसलर के सपोर्ट में अब 1983 की वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम भी उतर आई है. उस टीम के कप्तान कपिल देव रहे थे. अब इस टीम की ओर से बयान आया है कि प्रदर्शन कर रहे पहलवालों के साथ जो बदतमीजी की गई है, उसे देखकर परेशान हैं.
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे भारतीय स्टार रेसलर्स के सपोर्ट में अब 1983 की वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम भी उतर आई है. उस टीम के कप्तान कपिल देव रहे थे. अब इस टीम की ओर से साझा बयान आया है कि प्रदर्शन कर रहे पहलवालों के साथ जो बदतमीजी की गई है, उसे देखकर परेशान हैं.
बता दें कि बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट का परिवार समेत कई दिग्गज दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने 28 मई को प्रदर्शनकारी पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया था, जब वे अनुमति के बिना नई संसद की तरफ मार्च कर रहे थे.
नई संसद के उद्घाटन के दौरान हुआ था बवाल
दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ हाल ही में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई, दंगा करने और ड्यूटी पर तैनात पब्लिक सर्वेंट के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई संसद का उद्घाटन किया था. विनेश, साक्षी और बजरंग समेत सभी पहलवानों ने रविवार को ही जंतर मंतर से नई संसद तक मार्च निकाला था. इसके बाद पुलिस ने उन्होंने रोकने की कोशिश की थी. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था.
क्या कहा 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












