)
पुतिन का आदेश; इस दिन थम जाएगा रूस-यूक्रेन जंग! बातचीत को भी तैयार, बस यूक्रेन मान ले ये बात
Zee News
लंबे समय से जारी रूस-यूक्रेन जंग को कुछ दिन रोकने के लिए पुतिन ने ऐलान किया है. रूस ने यूक्रेन से भी इसी तरह का कदम उठाने की अपील की है, साथ ही चेतावनी दी है कि उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई होगी. रूस बातचीत के लिए भी तैयार है, हालांकि इसके लिए कई कड़ी शर्त भी रखी है.
पिछले तीन साल से रूस-यूक्रेन जंग को रोकने की तमाम कोशिशें की गई. हालांकि कोई भी कोशिश सफल नहीं हुई. ऐसे में पुतिन जंग रोकने को लेकर एक ऐसा ऐलान कर दिया कि पूरी दुनिया चौंक उठी है. खबर है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में 8 से 10 मई तक 72 घंटे के युद्धविराम का आदेश दिया है. यह कदम रूस के विजय दिवस समारोहों के अवसर पर उठाया गया है. क्रेमलिन ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन भी इसी तरह का आदेश देगा. हालांकि, रूस ने चेतावनी दी है कि युद्धविराम के उल्लंघन पर सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी. साथ ही, रूस ने शांति वार्ता के लिए शर्त भी रखी है.
