
पुजारा की आलोचना करने वालों को सचिन तेंदुलकर का करारा जवाब- हर उंगली की भूमिका अलग होती है
AajTak
सचिन तेंदुलकर का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी शैली भारतीय टीम की सफलता का अभिन्न अंग है और ऐसे लोग उनकी आलोचना करते हैं, जिन्होंने उनके समान देश के लिए उपलब्धियां अर्जित नहीं की हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी शैली भारतीय टीम की सफलता का अभिन्न अंग है और ऐसे लोग उनकी आलोचना करते हैं, जिन्होंने उनके समान देश के लिए उपलब्धियां अर्जित नहीं की हैं. ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रयास के बावजूद पुजारा को अक्सर इस आलोचना का सामना करना पड़ता है कि वह स्कोरबोर्ड को चलायमान रखने के लिए वह जज्बा नहीं दिखाते हैं. तेंदुलकर ने पीटीआई से कहा कि पुजारा को लेकर यह दृष्टिकोण गलत है. उन्होंने इसके साथ ही साउथैम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले कई मुद्दों पर बात की.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












