)
पाकिस्तान में फौजी कम, भिखारी ज्यादा! भारत को ललकारने पर हो रही 'इंटरनेशनल बेइज्जती'
Zee News
Pakistan Army and Beggars: पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी सेना हर तरह के खतरे के लिए तैयार है. पाक ऐसा दावा तब कर रहा है, जब उसके पास भारत से आधी सेना है. हाल ही में पाक के रक्षा मंत्री ने कहा था कि पाक के पास 2.2 करोड़ भिखारी हैं. यानी ये माना जा सकता है कि पकिस्तान में सैनिकों की बजाय भिखारियों की संख्या ज्यादा है.
Pakistan Army and Beggars: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को पानी के लिए तरसाने का फैसला किया है. हालांकि, भारत का ये कदम उठाने के बाद भी पाकिस्तान की हेकड़ी कम नहीं हुई. उसने ना सिर्फ शिमला समझौता रद्द कर दिया है, बल्कि अब ताशकंद एग्रीमेंट तोड़ने पर भी विचार कर रहा है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने तो ये भी कहा है कि हमारी आर्मी हर खतरे के लिए तैयार है. हैरानी की बात ये है कि पाक ऐसी डींग तब हांक रहा है, जब उनके यहां फौजियों से ज्यादा तो भिखारी
