)
पाकिस्तान बार्डर पर तैनात अफगान सेना की अल-बद्र कोर क्या है? जिसने पाक सौनिकों को मौत की नींद सुला दिया
Zee News
Talibans 205 Al Badr Corps: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. इसके अलावा पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियां भी कब्जे में ले ली हैं. यह तबाही तालिबानी सेना के 205वीं अल-बद्र कोर ने मचाई है. ये पाकिस्तानी सैनिकों के लिए काल बनकर टूट पड़े.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की सीमा पर हुई झड़प में 58 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है. इसकी जानकारी तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दी है. उन्होंने कहा कि अफगान सैनिकों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियां भी कब्जे में ले ली हैं. तालिबान सरकार ने पाकिस्तान की सीमा पर 205वीं अल-बद्र कोर को तैनात किया है. यह कोर तालिबान की इस्लामिक अमीरात सेना के आठ कोरों में से एक है. इनके कमांडो अत्यधिक प्रशिक्षित और आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं. जो पाकिस्तानी सैनिकों के लिए काल बनकर टूट पड़े.
