)
पनडुब्बियों का 'काल' है ये AI, गहराइयों में भी नहीं चलेगी 'मनमानी'! ASW सिस्टम से दुश्मनों का बचना नामुमकिन
Zee News
AI Submarine Detection: चीन ने एक नई AI तकनीक का विकास किया है. यह AI तकनीक गहरे समुद्र मे भी पनडुब्बियों का पता लगा सकती है. इस तकनीक की सफलता करीब 95% है, यानी हर 20 पनडुब्बियों में से केवल 1 ही इससे बच पाएगी.
AI Submarine Detection: चीन तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. चीन की अलीबाबा कंपनी ने सबसे तेज और पावरफुल AI मॉडल बनाने का दावा किया है. चीन में हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि जल्द ही एक AI सिस्टम तैयार होगा, जो समुद्र के अंदर छिपी पनडुब्बियों का पता लगाने में सक्षम होगा. इसे AI-driven Anti-Submarine Warfare (ASW) कहा गया है. आइए जानते हैं कि चीन के इस दावे मे क्या-क्या बातें सामने आई है.
More Related News
