
नॉट जस्ट क्रिकेट: सिर्फ़ खेल नहीं, व्यापार, राजनीति और कई राज़ भी हैं इस कॉकटेल में
AajTak
15 चैप्टरों की ये किताब अपने आप में एक ज़रूरी दस्तावेज है जो खेल के लगभग हर आयाम में आये बदलावों के बारे में, उसके इम्पैक्ट के बारे में बात करती है. ड्रेसिंग रूम के अंदर की बातों से लेकर बंद कमरों में होने वाली डिसीज़न मेकिंग और उसके विश्लेषण से लैस ये किताब 'मस्ट रीड' भी है और 'मस्त रीड' भी.
किसी भी खेल और उससे जुड़े लोगों की कहानी बस मैदान तक सीमित नहीं रहती. ख़ासकर, जब वो उपमहाद्वीप के क्रिकेट की कहानियां हों. इन कहानियों का सामाजिक और राजनीतिक धरातल पर इम्पैक्ट होता है. लम्बे समय से पत्रकारिता कर रहे प्रदीप मैगज़ीन की किताब 'नॉट जस्ट क्रिकेट' ऐसी कितनी ही कहानियों का घर है. ये किताब हार्पर कॉलिन्स ने छापी है.
किताब का टाइटल ही बताता है कि इसमें सब कुछ सिर्फ़ क्रिकेट तक ही महदूद नहीं रहने वाला था. और इसके सबूत पहले पन्ने से ही मिलने लगते हैं जहां एक कश्मीरी हिंदू परिवार की बात शुरू होती है. ये प्रदीप मैगज़ीन का परिवार है जो 1964 में हरियाणा शिफ़्ट हो गया था. इस मिक्स्ड फ़ीलिंग वाली शुरुआत से ही आप बंध जाते हैं और एक के बाद एक तमाम किस्सों, कहानियों कई खुलासों का सिलसिला शुरू हो जाता है. इन कहानियों में खेल भी है, राजनीति भी.
प्रदीप मैगज़ीन उन पत्रकारों में से एक हैं जिन्होंने ज़मीन पर रहकर खेल को देखा है. फिर वो चाहे 1996 का पाकिस्तानी दौरा हो या फिर फ़रीदाबाद में मैदान के पीछे बने सरकारी रेस्टोरेंट में रणजी मैच के दौरान चल रहे ब्लडी-मेरी के राउंड हों, प्रदीप सभी के गवाह रहे हैं. प्रदीप मैगज़ीन ने हिंसा के दौर का पंजाब भी देखा, जहां बस में चढ़ने वाले हर शख्स को वो डर भरी निगाहों से देखते थे. साथ ही, मैगज़ीन ने टी-20 की क्रांति को भी सामने से देखा, टीवी के लिये स्पोर्ट्स चैनल सेट-अप किया और 6 महीने में ही उससे दूरी भी बना ली. अख़बार-रेडियो से निकलकर टीवी और मोबाइल फ़ोन पर आने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े, सबसे रोचक और सबसे क्रांतिकारी एवोल्यूशन के दौरान प्रदीप मैगज़ीन सब कुछ बेहद क़रीब से देख रहे थे और कितनी ही कहानियों का हिस्सा बने. और यही वजह है कि तमाम पक्षों को जानने, उनके बारे में पढ़ने के दौरान आप एक सेकंड के लिये भी ऊबते हैं नहीं और किताब बोझिल नहीं लगती.
'नॉट जस्ट क्रिकेट' इस खेल से जुड़ी दूसरी किताबों से एक मायने में काफ़ी अलग है. ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी पत्रकार ने क्रिकेट पर किताब लिखी है. लेकिन बाकी किताबों की तरह इसमें कहीं भी ये नहीं दिखता कि लेखक ने इस खेल के बड़े नामों से अपने संबंध बिगड़ने या उनपर आंच आने के डर से ख़ुद को कुछ लिखने से रोका हो. मैगज़ीन साफ़ शब्दों में लिखते हैं कि कपिल देव ने उन्हें एक बयान दिया और बाद में प्रेस में जाकर कह दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं. वो अपनी किताब में उस विवाद का भी खुले शब्दों में ज़िक्र करते हैं जिसके चलते शशि थरूर को कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ गया था. किताब में मिलने वाले ऐसे कई वाकयों को पढ़कर ये यकीन हो जाता है कि 'नॉट क्वाइट क्रिकेट' (प्रदीप मैगज़ीन की बेहद चर्चित किताब) लिखने वाले प्रदीप मैगज़ीन इस खेल के कितने बड़े हितैषी हैं और इस खेल को ऐसे पत्रकारों की और इस खेल के प्रशंसकों को ऐसी किताबों की कितनी ज़्यादा ज़रूरत है.
15 चैप्टरों की ये किताब अपने आप में एक ज़रूरी दस्तावेज है जो खेल के लगभग हर आयाम में आये बदलावों के बारे में, उसके इम्पैक्ट के बारे में बात करती है. ड्रेसिंग रूम के अंदर की बातों से लेकर बंद कमरों में होने वाली डिसीज़न मेकिंग और उसके विश्लेषण से लैस ये किताब 'मस्ट रीड' भी है और 'मस्त रीड' भी.
'नॉट जस्ट क्रिकेट' किताब यहां क्लिक कर ख़रीदी जा सकती है.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







