)
दुश्मन का हर हमला होगा नाकाम, Rafael का Iron Beam बनेगा आसमान का नया पहरेदार; दूर नहीं तबाही का मंजर?
Zee News
Rafael Iron Beam: दुनिया लगातार हथियारों की तकनीक काम कर रही है. ऐसे में सभी देश नई-नई एडवांस तकनीक वाले हथियार बना रहे हैं. इजरायल भी पीछे नहीं रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
High Energy Laser Weapon: इजरायल ने दुनिया का पहला कॉम्बैट रेडी लेजर एयर डिफेंस सिस्टम Iron Beam को तैनात करने की तैयारी बना ली है. यह सिस्टम रॉकेट, ड्रोन और मोर्टार जैसे हमलों को अपनी रोशनी की किरण से ही नष्ट कर सकता है. इससे इजरायल का डिफेंस सिस्टम और भी मजबूत हो जाएगा. साथ ही युद्ध में लगने वाली भारी लागत भी बहुत कम हो जाएगी.
More Related News
