)
दुश्मन का रडार होगा फेल! KF-21 Boramae बनेगा 5वीं पीढ़ी का Stealth Fighter; KASOM मिसाइल से हर तरफ तबाही
Zee News
KF21 Block3 Stealth Fighter Jet: साउथ कोरिया में Taurus Systems कंपनी ने KF-21 लड़ाकू विमान के लिए एक नया कॉम्पैक्ट एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल KASOM पेश किया है. यह मिसाइल स्टील्थ जेट के Internal Weapons Bay में फिट हो सकती है और 400 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक दागी जा सकती है.
Kf21 Block3 Stealth Fighter Jet: सियोल इंटरनेशनल एयरोस्पेस एंड डिफेंस एग्जीबिशन (ADEX 2025) में साउथ कोरिया ने अपने नए मिसाइल प्रोजेक्ट का खुलासा किया है. जर्मनी और स्वीडन की कंपनी Taurus Systems GmbH ने KASOM (Korean Advanced Stand Off Missile) नाम की यह नई मिसाइल दिखाई है. यह वही कंपनी है जिसने मशहूर KEPD 350 Taurus मिसाइल को बनाया था. यह मिसाइल अभी कोरियन एयर फोर्स के F-15K फाइटर जेट्स में लगी है.
More Related News
