)
दुनिया के इस कोने में भिड़ गए चीन-भारत, तनाव नहीं ये है 'दुर्लभ' वजह
Zee News
India China Rare Earth: म्यांमार में भारत और चीन के बीच एक नए मुकाबले का मैदान तैयार हो रहा है. जिसकी वजह अरबों रुपयों का खजाना है. अब चीन और भारत आमने-सामने नजर आ रहे हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
India China Rare Earth: दुनिया के रेयर अर्थ बाजार पर आज तक चीन का दबदबा रहा है. लेकिन अब इसको तोड़ने के कई तरह के प्रयास शुरू हो गए हैं. दुनिया में रेयर अर्थ के लिए नई जगहों को लगातार देखा जा रहा है. म्यांमार में बड़े भंडार मौजूद हैं. आइए जानते हैं कि भारत और चीन म्यांमार में कौनसी जंग छेड़ने जा रहे हैं.
More Related News
