)
दुनिया के इन देशों में खाया जाता है सबसे ज्यादा गेंहूं, जानें भारत की क्या है रैंक?
Zee News
Most wheat consumed countries: हाल ही में जारी आकड़ों के अनुसार, गेहूं की खपत के मामले में चीन दुनिया में पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है. गेहूं दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले अनाजों में से एक है और अनेक देशों की खाद्य सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Most wheat consumed countries: गेहूं दुनिया भर में करोड़ों लोगों के दैनिक आहार का आधार है. रोटी, ब्रेड, पास्ता, नूडल्स और केक जैसे अनगिनत खाद्य परदार्थों में इसका इस्तेमाल होता है. वर्ष 2025 के आकड़ों के अनुसार, गेहूं की खपत के मामले में चीन, भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) जैसे देश वैश्विक बाजार का नेतृत्व कर रहे हैं. इसके पीछे मुख्य कारण उनकी विशाल आबादी, पारंपरिक भोजन की आदतें और प्रोसेस्ड फूड की बढ़ती मांग है.
More Related News
