)
दक्षिण कोरिया की ‘मॉन्स्टर मिसाइल’ Hyunmoo-5, दुश्मन के बंकरों को कर देगी तबाह; नॉर्थ कोरिया की नींद उड़ी
Zee News
South Korea Monster Missile: साउथ कोरिया ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल Hyunmoo-5 बना लिया है. इसे वहां की मीडिया ने मॉन्स्टर मिसाइल नाम दिया है. यह मिसाइल हथियारों के रेस में बड़ी छलांग मानी जा रही है और तो और इसे नॉर्थ कोरिया के बढ़ते परमाणु खतरे का जवाब भी माना जा रहा है.
South Korea Monster Missile: दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री आन ग्यु बैक ने कहा है कि देश को खौफ का संतुलन बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में Hyunmoo-5 मिसाइलें बनाते रहनी होंगी. यह मिसाइल साउथ कोरिया की सैन्य क्षमता को एक नए स्तर पर ले जाएगी.
More Related News
