)
'... तो एक सप्ताह में पुतिन कर देते यूक्रेन को बर्बाद' ,व्हाइट हाउस में फिर फंसे जेलेंस्की; ट्रंप ने बताया क्यों लंबा खिंच गया युद्ध
Zee News
Trump on russia and ukraine war: अमेरिकी राष्ट्रपति से टॉमहॉक मिसाइल मांगने जेलेंस्की व्हाइट हाउस गए थे. दोनों नेताओं की यह मुलाकात बुडापेस्ट में होने वाली बैठक से जस्ट पहले हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने जलेंस्की पर फायर हो गए. उन्होंने कहा कि रूस एक सप्ताह में यूक्रेन को हरा देगा. इसलिए जेलेंस्की को हार मान लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डोनाबास को रूस के हवाले कर दो.
Trump on russia and ukraine war: रूस-यूक्रेन जंग जारी है, अब वह दिन दूर नहीं जब यूक्रेन घुटने टेक देगा. क्योंकि रूसी सेना के अनुकूल मौसम आने वाला है. यही वजह है कि रूस जंग को आगे खींच रहा है.वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की हालत खराब है. रूसी मिसाइलें कहर बरपा रही हैं. इसलिए जेलेंस्की पुतिन से सीधे बातचीत के लिए राजी हो गए हैं. हालांकि बातचीत की तारीख अभी तक नहीं है.
More Related News
