
तेरा काम हो गया तू जा...इंग्लैंड की हार पर वसीम जाफर ने की माइकल वॉन की 'बेइज्जती'
AajTak
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दे दी. कीवी टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है.
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दे दी. कीवी टीम ने सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है. इंग्लैंड की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया. #WTCFinals https://t.co/ixeBDMfAmV pic.twitter.com/Q0nZQU3WvU दरअसल, मैच के बाद वॉन ने न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'न्यूजीलैंड हाई क्लास टीम है. जिन्होंने बल्ले से हालात को बखूबी पढ़ा. गेंद से प्रभावी रहे. कैचिंग भी जबर्दस्त रही. अगले हफ्ते उन्हें भारत को फाइनल में हराने की कल्पना कर रहा हूं.'More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












