)
'डार्क ईगल' का युग शुरू! अमेरिका की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल बैटरी, दुश्मन पर होगा प्रहार; चीन-रूस की उड़ेगी नींद
Zee News
US Army First Hypersonic Battery: अमेरिकी सेना को इस साल के आखिर तक उसकी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल बैटरी मिलने वाली है. डार्क ईगल नाम का यह वेपन सिस्टम दुनिया के सबसे तेज और एडवांस वेपन सिस्टम में से एक है.
Advanced Weapon System: अमेरिकी सेना की पहली यूनिट को Hypersonic हथियार मिलने वाले हैं. यह दिसंबर 2025 तक पूरा सेट मिल जाएगा. यह जानकारी अमेरिकन आर्मी के मिसाइल और स्पेस प्रोग्राम के चीफ मेजर जनरल फ्रैंक लोजानो ने दी है. बता दें कि यह अमेरिका को चीन और रूस जैसे देशों के साथ चल रही हाइपरसोनिक रेस में काफी बढ़त दे सकती है.
More Related News
