
डमी स्कूलों पर CBSE का सख्त एक्शन, दिल्ली-राजस्थान के 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द
AajTak
सीबीएसई ने डमी स्कूल और अधिक संख्या में छात्रों के एडमिशन करने के मामले में दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. सीबीएसई ने उन 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द कर दी, जिनमें कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई थीं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 'डमी स्कूलों' पर नकेल कसते हुए दिल्ली और राजस्थान के 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द कर दी है, जबकि छह सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी लेवल पर डाउनग्रेड कर दिया है. सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं.
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, "डमी या गैर-उपस्थित प्रवेशों की प्रथा स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के खिलाफ है, जिससे छात्रों के बुनियादी विकास से समझौता होता है. इस मामले में हम डमी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही सभी संबद्ध संस्थानों को डमी या जरूरत से ज्यादा एडमिशन करने के लालच का विरोध करने के लिए एक संदेश भेज रहे हैं."
हिमांशु गुप्ता ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई गड़बड़ियों को लेकर औचक निरीक्षण समितियों की रिपोर्ट को संबंधित स्कूलों को एक रिपोर्ट के रूप में लिस्ट किया गया था. उन्होंने कहा, "स्कूलों द्वारा प्रस्तुत जवाबों की बोर्ड द्वारा विस्तार से जांच की गई. निरीक्षण के बाद और वीडियोग्राफिक सबूतों के आधार पर, 21 स्कूलों की संबद्धता वापस ले ली गई और छह स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया गया." जिन 21 स्कूलों की संबद्धता वापस ली गई है, उनमें से 16 दिल्ली में हैं जबकि उनमें से पांच राजस्थान के कोचिंग हब-कोटा और सीकर में हैं.
बता दें कि सिंतबर में सीबीएसई ने दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को छात्रों के एडमिशन और अटेंडेंस की गड़बड़ियों को लेकर नोटिस भेजा था. इनमें राजस्थान में पांच (दो सीकर और तीन कोटा के) और दिल्ली (ईस्ट व वेस्ट रीजन) के 22 स्कूल शामिल थे. सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. सीबीएसई का कहना था कि वह शिक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने सभी संस्थानों में अनुपालन की निरंतर निगरानी जारी रखेगा. अब सीबीएसई ने 21 स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










