
टीम इंडिया की हार पर बिफरे संजय मांजरेकर, रवींद्र जडेजा पर निशाना साधने का मिला मौका
AajTak
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( WTC) के फाइनल में प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चयन पर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जडेजा का सेलेक्शन सही नहीं था. यह फैसला बैकफायर कर गया.
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजेकर ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( WTC) के फाइनल में प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चयन पर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जडेजा का सेलेक्शन सही नहीं था. यह फैसला बैकफायर कर गया. मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रवींद्र जडेजा सिर्फ बल्लेबाजी के आधार पर भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. बता दें कि मांजरेकर ने मैच से पहले अपनी प्लेइंग 11 में जडेजा को जगह नहीं दी थी. वह 6 बल्लेबाजों के साथ गए थे. उन्होंने हनुमा विहारी को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. मांजेरकर ने कहा, 'अगर आप देखें कि मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने इसे किस तरह लिया. दो स्पिनर्स को चुनना हमेशा से एक विवादास्पद विषय रहा है. खास तौर पर तब जब बरसात का मौसम था और टॉस भी एक दिन देरी से हुआ.'More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












