
टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड- घर में लगातार 13वीं सीरीज फतह की ओर विराट ब्रिगेड
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से अहमदाबाद में खेला जाना है. चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से अहमदाबाद में खेला जाना है. चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लेने पर भी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. साथ ही भारत की घर पर यह लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. इंग्लैंड के हाथों 2012 में घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से भारत ने अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. 2019 में बांग्लादेश को 2-0 से हराकर भारत ने घर पर लगातार 12वीं टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया था. भारत ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी. इसके बाद कोलकाता टेस्ट में भी भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से धूल चटाकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली थी.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












