
जैसे दो सिर हों... 16 साल से शख्स के गर्दन पर था ट्यूमर, फिर...
AajTak
एक शख्स के गर्दन पर बड़ा सा ट्यूमर उग आया था. ट्यूमर इतना बड़ा था कि देखने में वह शख्स के दूसरे सिर की तरह दिखता था. 16 साल तक वह आदमी अस्पताल जाने से इनकार करता रहा. अंत में 65 साल की उम्र में वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा.
एक रूसी व्यक्ति के सिर के आकार के बराबर एक विशालकाय ट्यूमर उसकी गर्दन से सर्जरी कर निकाला गया. देखने में ऐसा लगता था जैसे शख्स के दो-दो सिर हों. एक दशक से अधिक समय तक चले इलाज के बाद भी ट्यूमर ठीक नहीं हो सका था. शख्स अस्पताल जाना नहीं चाहता था और घरेलू उपचारों से उसे ट्यूमर के ठीक हो जाने की उम्मीद थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के किरोव शहर के 65 साल के एक शख्स के गर्दन पर लगातार ट्यूमर बढ़ रहा था. यह देखते हुए कि उसका साइज बढ़ता जा रहा है. उसने कभी इसे डॉक्टरों से नहीं दिखाया. वह घर में ही इसका इलाज करता था. उसे लगता था कि यह घरेलू नुस्खों से ठीक हो जाएगा. ऐसा करते-करते 16 वर्ष बीत गए और समय के साथ ट्यूमर बढ़ता गया.
ट्यूमर ठीक करने के लिए लगाता था मलहम किरोव क्षेत्रीय क्लिनिकल अस्पताल के डॉक्टर हैरान रह गए, जब मरीज ने बताया कि वह ट्यूमर के इलाज के लिए साधारण मलहम का उपयोग करता था. इतने दिनों तक मलहम लगाने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ. ट्यूमर इतना बड़ा था कि वह शख्स के सिर के बराबर हो गया था, जो उनकी गर्दन के आधार पर भारी पड़ रहा था.
अस्पताल में सर्जिकल विभाग के प्रमुख इगोर पोपिरिन ने स्थानीय आउटलेट इजवेस्टिया को बताया कि आमतौर पर, ऐसा ट्यूमर धीरे-धीरे और दर्दनाक रूप से बढ़ता है. इसलिए कई मरीज विशेषज्ञ के पास जाने को स्थगित कर देते हैं, उम्मीद करते हैं कि यह गठन अपने आप गायब हो जाएगा.
सालों साल बढ़ता गया ट्यूमर ट्यूमर की पहचान एक लिपोमा के रूप में की गई, जो एक वसायुक्त गांठ है जो आमतौर पर त्वचा और मांसपेशियों की परत के बीच में विकसित होती है. मेयो क्लिनिक के अनुसार , लिपोमा आमतौर पर नरम रहते हैं और एक या दो इंच तक बढ़ते हैं, लेकिन कुछ मामलों में बढ़ते रह सकते हैं और यहां तक कि सर्पिल आकार में भी हो सकते हैं.
स्पाइनल कोड पर बन गया था ट्यूमर पोपिरिन ने बताया कि अगर लिपोमा बढ़ जाता है, तो कोई भी मलहम या घरेलू उपचार काम नहीं करेगा. इसका एकमात्र प्रभावी इलाज सर्जरी करके इसे हटाना है. रूसी व्यक्ति का ट्यूमर अन्य लोगों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक था. क्योंकि यह स्पाइनल कोड के पास था, जो सर्विकल प्लक्स को प्रभावित कर रहा था.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










