)
जैश-ए-मोहम्मद ने महिला आतंकी विंग का किया गठन, मसूद की बहन सादिया बनी कमांडर; ऑपरेशन सिंदूर का है ये असर
Zee News
Women's wing of terrorists: पाकिस्तान में आतंकवादियों के एक महिला विंग का गठन हुआ है. इस महिला विंग की कमांडर आतंकी मसूद अजहर की बहन सादिया है. इस विंग में 8 अक्टूबर से भर्ती शुरू हो गई है. महिला विंग का गठन ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ है, जिसमें अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे.
Women's wing of terrorists: पाकिस्तान को यूं ही आतंकिस्तान नहीं कहा जाता है. आतंकवाद फैलाने में अब महिलाएं भी मदद करेंगी. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने महिला विंग का गठन किया है. इस विंग को आतंकी मसूद अजहर की बन लीड करेगी. नई आतंकी विंग का नाम जमात-उल-मोमिनात रखा गया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी आतंकी संगठन ने महिला विंग का गठन किया हो. इससे पहले महिलाएं आतंकवादियों की सहयोगी के तौर पर काम करती आई हैं. हालांकि विशेष तौर पर महिलाओं के लिए किसी भी संगठन का गठन नहीं किया गया था.
