)
जहां से मौत के परिंदे भरते उड़ान! ये हैं दुनिया के सबसे दिग्गज मिलिट्री बेस; यहां तय होता जंग का अंजाम
Zee News
World Largest Military Bases: दुनिया के सभी देश अपनी सैन्य ताकतों को लगातार मजबूत कर रहे हैं. आज के समय में किसी भी देश की सैन्य ताकत का अंदाजा सिर्फ उसकी सेना से नहीं लगाया जाता है. बल्कि उसके पास मौजूद सैन्य ठिकाने भी इस चीज में मुख्य भूमिका निभाते हैं. दुनिया में कई सैन्य ठिकाने काफी ज्यादा बड़े हैं.
World Largest Military Bases: सैन्य ठिकाने किसी भी देश की ताकत को दुनिया के सामने दिखाने में काफी ज्यादा जरूरी होते हैं. किसी भी देश के लिए उसके सैन्य ठिकाने देश की रक्षा व्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं. सैन्य ठिकानें न केवल सैनिकों को ट्रेनिंग देने में भूमिका निभाते हैं बल्कि रणनीतिक मिशन, हथियारों को रखने और तकनीकी निगरानी में भी काफी अहम होते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया के सबसे बड़े सैन्य ठिकानों के बारे में बताएंगे.
More Related News
