
जब मैच की वजह से पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे सिराज...
AajTak
एक पल वो था जब सिराज ने गाबा में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाकर देश का मान बढ़ाया था और एक पल आज का है जब सिराज ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अपनी इनामी राशि ग्राउंड्समैन को दान कर दी. दरअसल 2020 में ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान सिराज के पिता का इंतकाल हो गया था.
मोहम्मद सिराज. एशिया कप 2023 फाइनल का सबसे बड़ा स्टार. मियां भाई के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के कोलंबो में ऐसी धारदार गेंदबाजी की कि पूरे एशिया में भारत का परचम लहरा दिया. ये खिलाड़ी एशिया कप में भारत के विजेता बनने का सबसे मुख्य किरदार है. 29 साल का ये लड़का वही है, जो कुछ समय पहले आंखों में आंंसू भरकर मैदान में खड़ा था. वजह थी पिता का इंतकाल. एक दिन वो था जब सिराज ने गाबा में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया था और एक आज का दिन है जब सिराज ने 'मैन ऑफ द मैच' बनने के बाद अपनी इनामी राशि ग्राउंड्समैन को दान कर दी.
भारत ने आज एशिया कप अपने नाम किया और सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. मगर इस दौरान उन्होंने सबका दिल भी जीत लिया. सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मिली इनाम राशी को ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दिया. सिराज ने कहा कि इन सभी ने काफी मेहनत की है. यही खिताब के असली हकदार हैं. इस तरह सिराज ने सबका दिल जील लिया. लेकिन इससे पहले का एक किस्सा भी आज याद कर लेते हैं.
बात साल 2020 की है. कोरोना वायरस का दौर था. ऐसे वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर सीरीज खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में सिराज मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे. ऐसे में सुबह के वक्त ट्रेनिंग से लौटने के बाद उन्हें पिता के इंतकाल की खबर मिली. लेकिन क्वारंटाइन में होने की वजह से सिराज भारत नहीं जा सकते थे. लिहाजा इस तोड़ देने वाले पल में भी सिराज ने हिम्मत नहीं हारी और देश के लिए मैच खेले. सीरीज में सिराज ने अपनी स्विंग गेंदबाजी के दम पर 13 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने.
मुश्किल वक्त में कोहली और रवि शास्त्री ने बांधी हिम्मत
सिराज ने बाद में कहा भी था कि मैंने यह खबर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को बताई थी. उन्होंने मुझे हिम्मत रखने के लिए कहा. कोहली ने उन्हें हिम्मत देते हुए कहा था कि टीम मेरे साथ है. सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि तत्कालीन कोच रवि शास्त्री ने उन्हें उस मुश्किल वक्त में सपोर्ट किया था. सिराज ने कहा था कि मैं अपने पिता के निधन के अगले दिन ट्रेनिंग के लिए गया और रवि शास्त्री ने मुझसे कहा कि मेरे पास पिता का आशीर्वाद है और मैं पांच विकेट लूंगा. जब मैंने ब्रिस्बेन में पांच विकेट लिए, तो उन्होंने मुझसे कहा. देखो, तुमने क्या किया. मैंने तुमसे कहा था न कि तुम पांच विकेट लोगे.
पिता की मौत के बाद सिराज ने लिए 13 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












