)
जब ग्रेविटी बन जाती है दुश्मन! तेज चढ़ाई और Negative-G के दौरान फाइटर जेट करता ईंधन की ज्यादा खपत; जानें क्यों
Zee News
Fighter Jet Fuel Consumption: किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत उसके सैन्य बेड़े में मौजूद फाइटर जेट्स होते हैं. दुनिया में आज के समय कई खतरनाक फाइटर जेट्स मौजूद हैं. फाइटर जेट्स को उनकी खासियतों और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. लेकिन इनके लिए फाइटर जेट्स काफी ईंधन की खपत करते हैं.
Fighter Jet Fuel Consumption: किसी भी फाइटर जेट को उसकी स्पीड, पावर, स्टील्थ क्षमता और आसमान में दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. लेकिन जब भी फाइटर जेट खड़ी चढ़ाई पर होती है या negative-G रोल में होता है तो कुछ ही समय में काफी ज्यादा ईंधन की खपत करता है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि इन सब चीजों के पीछे क्या कारण होती है.
More Related News
