)
चीन में मिली 52 करोड़ साल पुरानी 'लाश'! जमीन से निकला 'खौफनाक' सच; वैज्ञानिकों के भी उड़ गए होश
Zee News
Fossil With Brain and Guts Intact: चीन में वैज्ञानिकों को 520 मिलियन साल पुराना जीवाश्म मिला है. इस जीवाश्म में दिमाग और पाचन तंत्र जैसी नाजुक चीजें अभी तक सुरक्षित मिली हैं. इस जीवाश्म की मदद से वैज्ञानिक समझ पाएंगे कि शुरुआती जीवन कैसे विकसित हुए
Fossil With Brain and Guts Intact: इस छोटे से जीवाश्म का नाम Youti yuanshi रखा गया है. यह Arthropod समूह का जीव है. ये वही समूह है जिसमें आज के कीड़े-मकोड़े, मकड़ी, केकड़े और झींगा जैसी प्रजातियां आती हैं. हैरानी की बात यह है कि इस जीवाश्म में नरम अंग भी पूरी तरह से सेफ पाए गए हैं.
More Related News
