)
चीन की बढ़ती तकनीक! क्या NASA को दे पाएगा पटख? चंद्रमा पर रखने वाला है कदम
Zee News
China Space Agency: आज दुनिया में सभी देश नई टेक्नालॉजी को अपनाते हुए काफी आगे बढ़ गए हैं. चीन की स्पेस एजेंसी भी इस रेस में लगी हुई है. चीन की स्पेस एजेंसी अब अमेरिका की NASA को भी पीछे छोड़ने की कगार पर है. आइए जानते हैं कि क्या चीन अगली NASA बन सकती है.
China Space Agency: चीन की स्पेस एजेंसी CNSA अब NASA को पीछे छोड़ती नजर आ रही है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA का बजट कटने के कारण वह काफी पीछे जा रही है. चीन ने कुछ ही सालें में तकनीकी दुनिया में काफी तरक्की की है. CNSA लगातार नए मिशन कर रही है. इस रिपोर्ट में हम चीन के बढ़ते मिशन और NASA के पीछे जाने के कारण को समझेंगे.
More Related News
