)
चांद के चक्कर लगाएंगे पर उतरेंगे नहीं, आर्टेमिस-II का 10 दिन का अनोखा मिशन; भविष्य की रखेगा नीव
Zee News
NASA के आर्टेमिस-II मिशन में इस्तेमाल होने वाले ओरियन स्पेसक्राफ्ट का नाम अब आधिकारिक रूप से इंटीग्रिटी रख दिया गया है. फरवरी 2026 में यह मिशन चार अंतरिक्षयात्रियों को लेकर चांद की परिक्रमा करने वाला है.
आर्टेमिस-II नासा का अगला बड़ा मिशन है. यह मिशन इंसानों को एक बार फिर चांद की कक्षा तक ले जाने वाला है. इस मिशन के तहत ओरियन स्पेसक्राफ्ट इंटीग्रिटी लगभग 10 दिन की यात्रा पर रहेगा, साथ ही भविष्य में चांद पर उतरने वाले आर्टेमिस-III मिशन की तैयारी करेगा.
More Related News
