)
गोला-बारूद नहीं सिर्फ रोशनी से सब तबाह, रडार कहेगा Kill और खेल खत्म! HELWS करेगा सबका गेम ओवर
Zee News
High Energy Laser Weapon System: अमेरिका ने 300kW क्लास का हाई एनर्जी लेजर वेपन सिस्टम (HELWS) तैयार करने वाला है. जो आने वाले समय में युद्ध की तस्वीर बदल सकता है. यह घातक लेजर हथियार दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट को हवा में ही नष्ट करने की क्षमता रखता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
High Energy Laser Weapon System: HELWS यानी High-Energy Laser Weapon System एक ऐसा हथियार है जो लेजर बीम की ताकत से काम करता है. यह 300 किलो वॉट की ऊर्जा को पैदा करता है. यह इतनी ताकत है कि सेकंडों में दुश्मन के टारगेट को पिघला दे. यह सिस्टम मुख्य रूप से अमेरिकी सेना द्वारा विकसित किया जा रहा है और इसे ट्रक, जहाज या लड़ाकू वाहनों पर लगाए जाने की संभावना है.
More Related News
