खराब शॉट, गलत पिच, जीत का दबाव; रोहित शर्मा को सारी उम्र ये डिसमिसल याद रहेगा...
AajTak
शानदार शुरुआत के बाद 10वें ओवर में रोहित शर्मा का आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका था और फिर टीम कभी इस मैच में उबर ही नहीं सकी. रोहित का अपना विकेट गंवाना सारी उम्र याद रहेगा. शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को इस हार की टीस हमेशा सताती रहेगी.
जिस काम को अंजाम सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे धुरंधर नहीं दे पाए, उसे अंजाम देने का मौका रोहित शर्मा के पास था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 140 करोड़ फैंस का दिल तोड़ते हुए एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से छठी बार फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया. अपने ही देश में मिली इस करारी हार का दर्द रोहित एंड कंपनी को जिंदगीभर सालता रहेगा.
साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत पिछले 10 साल में 5 आईसीसी खिताब को फाइनल में हारकर गंवा चुका है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया को इन सभी मुकाबलों में एकतरफा शिकस्त मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को धूल चटाई है. पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और अब वनडे वर्ल्ड कप. तीसरी बार खिताब जीतने की आस में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की.
रोहित एंड कंपनी को ये हार हमेशा दर्द देगी
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने स्वभाव के अनुरुप विस्फोटक शुरुआत की. उन्होंने लगातार अटैक करते हुए तीन गगनचुंबी छक्कों और चार चौकों की मदद से भारत को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन 31 गेंद में 47 रन बनाने के बाद वह बेहतरीन कैच की वजह से आउट हो गए. शानदार शुरुआत के बाद 10वें ओवर में रोहित शर्मा का आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका था और फिर टीम कभी इस मैच में उबर ही नहीं सकी. रोहित का अपना विकेट गंवाना सारी उम्र याद रहेगा. शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को इस हार की टीस हमेशा सताती रहेगी.
बड़े खिताबी मुकाबलों में एकतरफा हार के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्रिकेटिंग सुपर पावर माने जाने वाले देश के लिए एक आईसीसी ट्रॉफी को जीतने के लिए 10 साल नहीं लगते हैं. भारतीय खिलाड़ी एक टीम के तौर पर प्रदर्शन भी अच्छा कर रहे थे. अचानक से एक खराब दिन आ गया और टीम फाइनल मुकाबला हार गई. वो बैड डे भारतीय टीम के साथ ही क्यों आता है? क्या खिलाड़ी फाइनल के दबाव में ओवर थिंकिंग कर जाते हैं? अपनी ताकत को भूलकर दूसरों की कमजोरी ढूंढने लगते हैं? इन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे.
अब वक्त आ गया है कि इस सवाल का जवाब तो तलाशना ही होगा. इसके बाद भारत को अभी आईसीसी के कई टूर्नामेंट्स में खेलना है. ऑस्ट्रेलिया ने दो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया है कोई तो वजह होगी. रोहित ने आते ही शानदार बल्लेबाजी शुरू की. ऐसा लग रहा रहा था कि फिर से 350 रन के आसपास स्कोर जाएगा. लेकिन शानदार कैच की वजह से वो आउट हो गए. फिर मैच का रुख ही पलट गया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












