
क्या TMC ने नतीजों से पहले मान ली हार? ऑडियो क्लिप के हवाले से BJP का दावा
Zee News
लीक हुई ऑडियो क्लिप में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खास चुनावी सिपाहसालार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कुछ पत्रकारों के साथ पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) की जमीनी हकीकत और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता का जिक्र कर रहे हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चौथे चरण के जारी मतदान के बीच एक 'ऑडियो बम' ने बंगाल की सियासी पारा एक बार फिर गर्मा दिया है. टीएमसी (TMC) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की क्लबहाउस चैट वायरल है. लीक हुए संवाद में 'पीके' कुछ पत्रकारों के साथ बंगाल की जमीनी हकीकत और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता का जिक्र कर रहे हैं. I am glad BJP is taking my chat more seriously than words of their own leaders! ऑडियो में 'पीके' का दावा है कि बंगाल में ध्रुवीकरण हुआ है. जिसके तहत करीब 1 करोड़ से ज्यादा हिंदी बेल्ट वाले वोटर्स और दलित इस बार बीजेपी (BJP) के साथ है. ऑडियो में एक जगह ये भी कहा गया कि इस बार 50 से 55% हिंदू मतदाता मोदी को वोट दे सकते हैं. इसके बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा है कि इस संवाद से साफ है कि TMC ने चुनावों से पहले ही हार मान ली है. They should show courage & share the full chat instead of getting excited with selective use of parts of it.
Afanasy Nikitin India: इतिहास के पन्नों को पलटते हैं, तो हमें मालूम चलता है कि 1498 में वास्को-डी-गामा ने भारत के समुद्री रास्ते की खोज की थी. लेकिन सच तो यह है कि उससे करीब तीन दशक पहले, 1469 में एक रूसी व्यापारी अफनासी निकितिन महाराष्ट्र के तट पर कदम रख चुका था. बिना किसी सेना और बिना किसी बड़े जहाज के, निकितिन ने अकेले ही तीन समुद्रों को पार किया और भारत की संस्कृति को अपनी डायरी में समेट लिया.

Ajit Pawar plane crash: बारामती एयरपोर्ट पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जिस विमान में सवार थे, वह देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया. जिस Bombardier Learjet 45XR को आसमान का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता था, वही आज मातम का सबब बन गया. इस विमान का इतिहास और इसकी तकनीकी खूबियां अब जांच के दायरे में हैं.

Indian Air Force refuelling aircraft: भारत के पास अभी सिर्फ 6 पुराने Il-78MKI विमान हैं जो 2003-2004 में उज्बेकिस्तान से लिए गए थे. पुर्जों की कमी की वजह से इनमें से आधे से ज्यादा विमान अक्सर मरम्मत के लिए खड़े रहते हैं. पिछले साल भारत ने अमेरिका की एक कंपनी से एक टैंकर विमान लीज पर लिया था, लेकिन उसके साथ अमेरिकी क्रू आता है, जो युद्ध के समय भारत के काम नहीं आ सकेगा. ऐसे में ये नए विमान नई ताकत बनेंगे.

Tejas-MK2 Rollout: राफेल डील के बीच इंडियन एयरफोर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. HAL-DRDO ने कमाल का काम करते हुए तेजस मार्क-2 को उड़ान के लिए तैयार कर दिया है. इसका इंटरनल रोलआउट पूरा हो चुका है. अब स्वदेशी मिडियम वेट फाइटर जेट ट्रायल फेज में एंट्री कर गया है. इसके बाद कुछ मंजूरियों के बाद फाइनल रोलआउट होगा, जो सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा.

Project Kusha Air Defence System: प्रोजेक्ट कुशा पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' होगा, जिससे युद्ध के समय हमें किसी और देश के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही, रूस या अमेरिका जैसे देशों को अरबों डॉलर नहीं देने पड़ेंगे. वहीं, इसमें ऐसी तकनीकें जोड़ी जा रही हैं जो आने वाले दशकों तक दुश्मन के किसी भी नए विमान को मार गिराने में सक्षम होंगी.

Astra MK-1 Missile Upgrade: DRDO इस अपग्रेड में मिसाइल के प्रोपल्शन सिस्टम, फ्लाइट प्रोफाइल और एनर्जी मैनेजमेंट को बेहतर बनाएगा. इसके साथ ही गाइडेंस सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा. लंबी दूरी तक मिसाइल की रफ्तार और maneuverability बनी रहे. यह अपग्रेड मिसाइल के मूल डिजाइन में बड़े बदलाव के बिना किया जाएगा.







