)
क्या भारत के खिलाफ पाकिस्तान कर सकता है US के F-16 फाइटर जेट का इस्तेमाल? जानिए क्या कहता है नियम
Zee News
India-Pakistan news: पाकिस्तान को F-16 विमान अमेरिका से मिले हुए हैं. पाक को यह जेट देते हुए इनके इस्तेमाल के तरीके पर सख्त शर्तें रखी गई थी. इन लड़ाकू विमानों को अमेरिकी विदेशी सैन्य बिक्री (FMS) कार्यक्रम के तहत बेचा गया था. ऐसी हर बिक्री के साथ एंड-यूज मॉनिटरिंग (EUM) समझौता होता है, जिसका मतलब है कि पाकिस्तान बिना अनुमति के इन विमानों का स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल या उनमें बदलाव नहीं कर सकता.
Pakistan F-16 Rules: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) रात को युद्ध विराम समझौता हुआ. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले के दौरान पाकिस्तान ने अपने F-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था.
More Related News
