
कोहिनूर की बहन दरिया-ए-नूर... क्या है इस बेशकीमती हीरे का रहस्य, किस तिजोरी में है बंद?
AajTak
सदियों से चर्चा में रहा कोहिनूर की एक बहन भी है. इसका नाम दरिया-ए-नूर है. कहा जाता है कि यह एक 26 कैरेट का बेशकीमती हीरा है और बांग्लादेश के किसी तिजोरी में बंद है. ऐसे में जानते हैं इसे क्यों कोहिनूर की बहन कहा जाता है और इसकी क्या कहानी है?
कोहिनूर को दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है. इस हीरे से जुड़ी कई कहानियां और मिथक हैं, जो आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी है. यह हीरा हमेशा से चर्चा में रहा है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के तुरंत बाद भी एक चर्चा शुरू हुई थी कि कोहिनूर किस देश को मिलेगा? अब इसी कोहिनूर से जुड़े एक और बेशकीमती पत्थर चर्चा में है. इसका नाम दरिया-ए-नूर है.
एक ओर जहां कोहिनूर का खूनी इतिहास और इससे जुड़ी कहानियां लोगों को सदियों से अपनी ओर आकर्षित करती रही है. वहीं अब इससे जुड़ा एक और रहस्य सामने आया है. इन दिनों कोहिनूर की बहन की चर्चा हो रही है. यह एक 26 कैरेट का हीरा है, जिसे दरिया-ए-नूर कहा जाता है.
कोहिनूर के बाद दूसरा सबसे कीमती हीरा बांग्लादेश के बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कोहिनूर से संबंधित दरिया-ए-नूर भी एक बेशकीमती हीरा है. फिलहाल इसका बांग्लादेश के किसी तिजोरी में बंद होने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि यह हीरा बांग्लादेश के सरकारी सोनाली बैंक की तिजोरियों में कहीं रखा हुआ है.
बांग्लादेश में स्थित दरिया-ए-नूर की कभी तस्वीर नहीं खींची गई. इसकी कहानी कोहिनूर जितनी प्रसिद्ध नहीं है. फिर भी इससे जुड़े किस्से गलतियों, त्रासदियों, विश्वासघात और षड्यंत्रों से भरे पड़े हैं. लगभग छह साल पहले खबर आई थी कि हीरा गायब हो गया है. इस कथित डकैती ने सरकारी अधिकारियों को हिलाकर रख दिया. इसके बाद बांग्लादेश के भूमि मंत्रालय की एक संसदीय समिति ने जल्द ही इस संबंध में एक बैठक बुलाई थी.
ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, 26 कैरेट का यह हीरा एक आयताकार मेज के आकार की सतह जैसा है. यह हीरा एक सोने के बाजूबंद के बीच में मजबूती से जड़ा हुआ है. इसके चारों ओर लगभग पांच कैरेट के दस छोटे हीरे जड़े हुए हैं. ऐसा माना जाता है कि यह हीरा दक्षिण भारत में ही निकाला गया था. यह भी उसी खदान से निकला था, जहां से कोहिनूर को निकाला गया था.
क्या है दरिया-ए-नूर की पूरी कहानी दरिया-ए-नूर की कहानी भी पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह से शुरू होती है, जो कोहिनूर के भी मालिक थे. उन्होंने दोनों हीरों को बाजूबंद की तरह पहना था. समय के साथ-साथ, जब उपनिवेशवादी साम्राज्यों का उदय हुआ और उन्होंने एक समय समृद्ध रही इस भूमि को पूरी तरह से अव्यवस्थित कर दिया, तो हीरे का स्वामित्व बदल गया.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










